― Latest News―

HomehindiUttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, भारी बार‍िश के आसार;...

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, भारी बार‍िश के आसार; आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी – Uttarakhand

Uttarakhand Weather: Weather has changed in Uttarakhand, heavy rain is expected; Lightning warning issuedUttarakhand Weather: Weather has changed in Uttarakhand, heavy rain is expected; Lightning warning issuedUttarakhand Weather: Weather has changed in Uttarakhand, heavy rain is expected; Lightning warning issuedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। बीते कई दिनों से चल रहे सूखे का क्रम टूटने के आसार हैं। प्रदेशभर में आज हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जबकि, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झक्कड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है और पारे में भी गिरावट के आसार हैं।मंगलवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप खिली रही। दोपहर बाद हवा चलने लगी और आंशिक बादल भी मंडराने लगे। पर्वतीय क्षेत्रों में घने बादलों का डेरा रहा। जबकि, कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आर्द्रता बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में करीब दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई।वहीं, मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है, जो कि सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।