― Advertisement ―

HomehindiUttarakhand Weather: नहीं कम हो रहा तापमान, गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,...

Uttarakhand Weather: नहीं कम हो रहा तापमान, गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 42.6 पहुंचा पारा…लोग परेशान – Uttarakhand myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)नैनीताल : हल्द्वानी में गर्मी लगातार रिकाॅर्ड बना रही है। जून में दूसरी बारा पारा सोमवार को 42 डिग्री से ऊपर चला गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 42.6 और न्यूनतम पारा 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले वर्ष 2016 में 16 जून को पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।नगर में मंगलवार दोपहर के समय कुछ देर के लिए धूलभरी तेज हवाएं चलीं। भीषण गर्मी के चलते बाजार दोपहर में सुनसान नजर आया। दफ्तरों, बैंकों में भी अन्य दिनों की तुलना में भीड़ कम रही। मौसम में 18 प्रतिशत आद्रता और 11.2 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलीं। पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि फिलहाल 16 जून तक बारिश के आसार कम हैं। आने वाले दिनों में भी उमसभरी गर्मी के साथ तापमान बढ़ा रहेगा।हल्द्वानी में पिछले दिनों का पारातारीख अधिकतम न्यूनतम7 जून 39.5 238 जून 40 23.19 जून 40.5 2410 जून 42 20.6