Uttarakhand Weather: Today’s weather in Uttarakhand, chances of snowfall along with rain in these districtsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में आज दोपहर बाद मौसम करवट लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बरसात के साथ हिमपात की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज सोमवार 23 दिसंबर को देहरादून के पर्वतीय इलाकों सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में हल्की बरसात व हिमपात की संभावना है। जबकि अन्य जनपदों में आंशिक बादल और धूप के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा।तापमान की स्थितिमौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को प्रदेश का औसत तापमान अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 07 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ,पंतनगर का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा.वहीं, नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम , इन जिलों में बरसात के साथ हिमपात के आसार – Uttarakhand
