देहरादून :मौसम विभाग ने आज जारी बुलेटिन में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में दिनांक 2,3,4 जुलाई का रेड अलर्ट व 2 से 6 जुलाई 2024 तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।शाशन प्रशाशन ने सभी से अनुरोध किया है कि मौसम के अनुसार ही यात्रा करें और निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें ।मौसम विभाग के अनुसार राज्य के नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं ऊधमसिंह नगर अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट दिया गया है ।जबकि देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार में भारी वर्षा होने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।बताते चले कि रविवार रात से प्रदेश के कई जगह पर लगातार भारी बारिश के चलते सभी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो बरसाती नाले उफान पर है । बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल खुलते ही बन्द भी हो रहे है ।जगह जगह मार्ग छतिग्रस्त हो चुके है तो यात्रा भी लगभग ठप मानी जा रही है । बद्रीनाथ में अलकनंदा खतरे के निशान से अधिक बह रही है ।बिग ब्रेकिंग -उत्तराखंड में बारिश का कहर : हरिद्वार में कई गाड़िया बही तो अन्य इलाकों में भी जीवन अस्त व्यस्तBig breaking :खतरे के निशान से ऊपर अलकनंदा ,बद्रीनाथ में किया गया अलर्ट जारी
Post Views: 11
Post navigation