Uttarakhand Weather Update: Relief news for Uttarakhand, today there will be thunder and rain in these districtsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून. उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में मौसम किस वक्त करवट ले, कुछ कहा नहीं जा सकता है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क ही बना हुआ है लेकिन अब ऐसा आने वाले दिनों में दिखाई नहीं दे रहा है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (गुरुवार) देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत की कई जगहों पर बारिश की संभावना है. हालांकि अन्य जिलों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें, तो इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कई इलाकों में 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा कई जिलों में 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं महसूस हो सकती हैं.मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम पूरी तरह बदलने वाला है. देहरादून समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है. मैदानी क्षेत्रों में पिछले 15 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था लेकिन अब वहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. देहरादून जिले की बात की जाए, तो आज आंशिक बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर शाम के समय 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. एक मई को दून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बुधवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गौरतलब है कि मैदानी क्षेत्रों में अगर बारिश देखने को मिलती है, तो यह राहत भरी खबर होगी. कई दिनों से राज्य के मैदानी क्षेत्र सूरज की तपिश झेल रहे हैं.देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियसमौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.7 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 107 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर, आज इन जिलों में गरजेंगे बादल-बरसेंगे बादल – Uttarakhand
