उत्तराखंड : आज अचानक से दोपहर बाद उत्तराखंड के कई जनपदों में बारिश,आंधी,ओलावृष्टि होने के समाचार है ।जहाँ सबसे अधिक नुकसान सीमांत जनपद चमोली में बताया जा रहा ,यहाँ थराली क्षेत्र में भारी बारिश के बाद बरसाती सिपाई गधेरे में उफान आगया ,जिसकी चपेट में आने से एक ऑटो कार और एक स्कॉर्पियो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीँ कही जगह सड़क टूटने के समाचार भी है ।Oplus_16908288
Oplus_16908288
वहीं राजधानी देहरादून में कहीं तेज बारिश तो कही हल्की बूंदाबांदी के साथ धूलभरी आंधी चली ।
जनपद टिहरी और उत्तरकाशी के अनेक इलाकों में भी ओलावृष्टि हुई ,जिससे फसल व फलदार वृक्षों को नुकसान हुआ है ।पुलम खुबानी के फल झड़ चुके है ।
Post Views: 2
Post navigation