― Latest News―

Homehindiनेशनल गेम्स में उत्तराखंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 13 गोल्ड...

नेशनल गेम्स में उत्तराखंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 13 गोल्ड के साथ जीत लिए 57 मेडल – Uttarakhand

Uttarakhand's best performance so far in National Games, won 57 medals with 13 goldUttarakhand's best performance so far in National Games, won 57 medals with 13 goldUttarakhand’s best performance so far in National Games, won 57 medals with 13 goldइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने इतिहास रच दिया है. मेजबानों ने अपने खेल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उत्तराखंड 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में 13 गोल्ड के साथ मेडल की अर्धशतक से ऊपर छलांग लगा चुका है. उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के 12वें दिन तक 57 मेडल जीत चुका है. इससे पहले किसी भी राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने इतने पदक नहीं जीते थे. उत्तराखंड का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 गोल्ड मेडल के साथ 2002 में 32वें हैदराबाद नेशनल गेम्स में थानेशनल गेम्स में उत्तराखंड का ऐतिहासिक प्रदर्शन: साल 2002 में हैदराबाद में 32वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इस तरह से कुल 10 मेडल के साथ अंक तालिका में उत्तराखंड 13वें स्थान पर रहा था. साल 2023 में गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ कुल 24 मेडल जीते थे. लेकिन सिर्फ 3 गोल्ड मेडल जीतने के कारण अंक तालिका में उत्तराखंड 25वें स्थान पर रहा था. 38वें नेशनल गेम्स में अब तक 57 पदक जीतकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है.उत्तराखंड ने लगाया पदकों का अर्धशतक: 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड के खेलों के लिए मानो संजीवनी लेकर आए. अभी राष्ट्रीय खेलों को शुरू हुए 12 दिन हुए हैं. अब तक राज्य के खिलाड़ी 8 गोल्ड मेडल, 21 सिल्वर मेडल और 21 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 50 पदक लेकर तालिका में उत्तराखंड को 11 नंबर पर ला चुके हैं. अभी राष्ट्रीय खेलों के 6 दिन बचे हैं.मॉडर्न पेंटाथलॉन में खिलाड़ियों का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के पदकों के बात करें तो सबसे ज्यादा 5 गोल्ड और 2 ब्रॉन्ज के साथ 7 मेडल मॉडर्न पेंटाथलॉन में जीते हैं. पेंटाथलॉन खिलाड़ियों ने मेडल टैली में भारी उलटफेर करके उत्तराखंड को 11वें स्थान से टॉप 6 में पहुंचा दिया है.बॉक्सरों ने भी लगाए स्वर्णिम पंच: इसके बाद 3 स्वर्ण पदक बॉक्सिंग में मिले हैं. बॉक्सरों ने राज्य को 2 रजत पदक भी जिताए हैं. इस तरह बॉक्सिंग में उत्तराखंड ने कुल 5 पदक हासिल किए हैं. बॉक्सिंग की प्रतियोगिताएं अब संपन्न हो चुकी हैं. राज्य को तीनों पदक शुक्रवार 7 फरवरी को अंतिम दिन मिले.वुशु में 12 मेडल जीते: इससे बाद वुशु खिलाड़ियों ने राज्य को 12 पदक दिलाए हैं. इनमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हैं.ताइक्वांडो में मिले 10 मेडल: ताइक्वांडो में उत्तराखंड के खिलाड़ी 10 पदक जीते हैं. इनमें 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.योगासन में 4 पदक: योगासन में राज्य को 4 मेडल मिले हैं. इनमें खिलाड़ियों ने 1 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.बैडमिंटन में मिले 6 मेडल: बैडमिंटन जिस गेम में उत्तराखंड को सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल की उम्मीद थी उसमें एक भी गोल्ड नहीं मिला. हालांकि बैडमिंटन खिलाड़ियों ने राज्य को 6 पदक दिलाए. इनमें 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.केनोइंग कयाकिंग में 3 पदक: केनोइंग और कयाकिंग में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कुल 3 मेडल जीते. इनमें 1 स्वर्ण पदक और 2 रजत पदक शामिल रहे.लॉन बॉल में 3 मेडल: पहली बार लॉन बॉल में एंट्री मिलने पर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. राज्य के खिलाड़ियों ने लॉन बॉल में 1 गोल्ड मेडल और 2 ब्रॉन्ज के साथ कुल 3 मेडल प्राप्त किए.रोइंग में मिले 3 पदक: रोइंग में उत्तराखंड के रोवर्स ने 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज के साथ कुल 3 मेडल राज्य के लिए बटोरे.हैंडबॉल में 1 सिल्वर मेडल: हैंडबॉल में 1 सिल्वर मेडल ही प्राप्त हो सका. वेटलिफ्टिंग में भी सिर्फ 1 ब्रॉन्ज मेडल मिला. फुटबॉल में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार सिल्वर मेडल जीता.