Latest posts by Sapna Rani (see all)बागेश्वर /योगेशनागरकोटी: उत्तराखंड में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की रियेक्टर स्केल तीव्रता 2.8 बताई जा रही है. ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे. भूकंप का केंद्र बागेश्वर बताया जा रहा है. देवभूमि में भूकंप के झटके से लोग में दहशत है. कपकोट इलाके में भूकंप के झटकों के चलते लोग डर की वजह से घर के बाहर निकल गए है. वहीं इससे अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.हरिद्वार में आया था भूकंपइसी साल 11 जनवरी को पूरे एनसीआर के साथ उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले 16 अप्रैल को उत्तराखंड में भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जो जानकारी शेयर की थी. उसके अनुसार हरिद्वार में आए भूकंप उत्तराखंड के हरिद्वार में आया है. इसका केंद्र हरिद्वार के दक्षिण की तरफ 29 किलोमीटर की दूरी पर था. हालांकि इस भूकंप का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा. किसी तरह के जन-धन की हानि नहीं हुई थी.उत्तराखंड के पांच जिले अति संवेदनशीलउत्तराखंड भूकंप को लेकर एक संवेदनशील राज्य है. इसके 5 जिले भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव यानी अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं. ये पांच जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर हैं. इन जिलों में अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.
― Latest News―
उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 घायल – Uttarakhand
Horrible road accident in Uttarakhand: Car falls into deep ditch, 2 people died tragically, 2 injuredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani...
भूकंप के झटकों से हिली उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर निकले लोग – myuttarakhandnews.com
