― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड: गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का हुआ चयन,...

उत्तराखंड: गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का हुआ चयन, झांकी में यह खास चीजें होंगी प्रदर्शित – Uttarakhand

Uttarakhand: Uttarakhand's tableau has been selected for the Republic Day parade, these special things will be displayed in the tableauUttarakhand: Uttarakhand's tableau has been selected for the Republic Day parade, these special things will be displayed in the tableauUttarakhand: Uttarakhand’s tableau has been selected for the Republic Day parade, these special things will be displayed in the tableauइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। अगले महीने जनवरी 2025 में गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी भी शामिल होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड-2025 के मौके पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित होने‌ वाली झांकी में उत्तराखंड के साहसिक खेल’ (एडवेन्चर स्पोटर्स) का भारत सरकार की ओर से चयन हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार झांकी में उत्तराखंड की पहचान, प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “यह हमारे राज्य के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन हुआ है।इन झांकियों का चयनगणतंत्र दिवस परेड पर इस बार उत्तराखंड राज्य सहित कुल 15 प्रदेशों की झांकी का अंतिम चयन हुआ है। जिसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित चण्डीगढ़ सहित दादर नागर हवेली एवं दमन और दीव केन्द्र शासित प्रदेश का चयन किया गया है।