― Advertisement ―

Homehindiउत्तराखंड में शादी का सीजन शुरू होते ही आसमान में पहुंचे सब्जी...

उत्तराखंड में शादी का सीजन शुरू होते ही आसमान में पहुंचे सब्जी के दाम – Uttarakhand

As soon as the wedding season started in Uttarakhand, vegetable prices skyrocketedAs soon as the wedding season started in Uttarakhand, vegetable prices skyrocketedAs soon as the wedding season started in Uttarakhand, vegetable prices skyrocketedइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Vegetable Prices In Uttarakhand: देश में शादी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसी के साथ ही सब्जी के रेट में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. प्याज समेत कई सब्जियों ने हाफ सेंचुरी लगा दी, तो कई सब्जियों आने वाले दिनों में हाफ सेंचुरी लगाने वाली हैं. सब्जियों के रेटों में लगातार हो रही वृद्धि से सब्जी खरीदने वाले ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है.शादी के सीजन की शुरुआत होते ही उत्तराखंड के मैदानी जनपदों में सब्जी के रेट में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. प्याज, टमाटर, गाजर, खीरा, करेला, शिमला मिर्च सहित कई सब्जियों ने हाफ सेंचुरी मार दी है, जबकि आलू, फूलगोभी, लौकी, बंदगोभी अब भी हाफ सेंचुरी से दूर हैं. पिछले कुछ दिनों से सब्जी के रेटों में हो रही है, वृद्धि का असर अब आम आदमी की रसोई पर देखने को मिल रहा है. सब्जी के रेटों में हुई वृद्धि के कारण आम आदमी की रसोई से कई सब्जियों गायब होने लगीं है.कौन सी सब्जी का, क्या है भावसब्जियां रेटटमाटर 50 रुपयेखीरा 50 रुपयेगाजर 60 रुपयेकरेला 80 रुपयेशिमला मिर्च 80 रुपयेफूल गोभी 80 रुपयेबंदगोभी 40 रुपयेआलू 40 रुपयेलौकी 40 रुपयेग्राहक अंशिका वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सब्जी के रेटों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं. कई सब्जियों के रेटों में 15 से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो गई है. जिसके कारण सब्जी खरीदने के पहले से अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. सब्जी व्यापारी रियाज मंसूरी ने बताया कि बारात के सीजन की शुरुआत होते ही सब्जी के रेटों में वृद्धि होने लगीं थीं. अब कई सब्जियों की कीमत 50 रुपए से अधिक हो चुकी है, जिसके कारण कम मात्रा में सब्जी खरीद रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 14 दिसंबर के बाद सब्जियों के रेट कम हो जा