― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा बारातियों से भरा वाहन,...

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा बारातियों से भरा वाहन, तीन मौत, कई घायल – Uttarakhand

Horrible road accident in Uttarakhand, vehicle full of wedding party falls into ditch, three dead, many injuredHorrible road accident in Uttarakhand, vehicle full of wedding party falls into ditch, three dead, many injuredHorrible road accident in Uttarakhand, vehicle full of wedding party falls into ditch, three dead, many injuredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हल्द्वानी: नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा में सोमवार पांच मई को भीषण सड़क हादसा हो गया. बारातियों से भरी बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों के मरने की सूचना है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है.जानकारी के मुताबिक हादसा ओखलकांडा क्षेत्र में कौन्ता-पटरानी मोटर मार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि बारातियों से भरा बोलेरो वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन में कई लोग सवार थे. हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.बोलेरो में करीब 7 लोग सवार थे, जिन्हें 108 एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने एक महिला और दो पुरुष को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है, जो हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर गहरी नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि ओखलकांडा क्षेत्र में इससे पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन अब तक सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है. दुर्गम क्षेत्रों में बदहाल सड़कों, सुरक्षा दीवारों की कमी और नियमित निरीक्षण न होने के चलते ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं.