जनपद चमोली :11 सितंबर 2024 मौसम परिवर्तन कहे या फिर अद्भुत सहयोग जहां चमोली जनपद में मां चंडिका की वन्याथ चल रही ,माँ नंन्दा की वार्षिक यात्रा भी सम्पन्न हुई ।
वही आज “नन्दा अष्टमी”के शुभ अवसर पर सीमांत जिले के बद्रीनाथ क्षेत्र में ठंड की दस्तक भी शुरू हो गई । बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ मे भी जबरदस्त ठंड देखने को मिल रही है ।बद्रीनाथ के आस पास की सूखी पहाड़ियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई जहाँ इस महीने बर्फ पड़ने से तीर्थयात्रियों में उत्साह है वही भारी बारिश के कारण जगह जगह सड़क मार्ग टूटने से परेशानी बनी हुई है ।
उत्तराखंड के चारों धामो में नन्दा अष्टमी के बाद पहाड़ों में शीतकाल की दस्तक शुरू हो जाती है । इस साल जहाँ अगस्त अंतिम सप्ताह से पहाड़ो में भारी बारिश देखने को मिल रही है वहीं पहली बर्फ ने संकेत दिया है कि इस साल शीत लहर भी जबरदस्त रहेगी ।
Post Views: 2
Post navigation