― Latest News―

Homehindiदिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का फर्क, क्या है...

दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री का फर्क, क्या है अगले 4 दिन उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान? – Uttarakhand

There is a difference of 20 degrees between day and night temperatures, what is the weather forecast in Uttarakhand for the next 4 days?There is a difference of 20 degrees between day and night temperatures, what is the weather forecast in Uttarakhand for the next 4 days?There is a difference of 20 degrees between day and night temperatures, what is the weather forecast in Uttarakhand for the next 4 days?इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार: उत्तराखंड में दिसंबर महीने में भी अभी तक बारिश नहीं हुई है। सूखी सर्दी से लोग बेहाल हो रहे हैं। देहरादून में रात में सर्दी बढ़ती जा रही है। सर्द हवाएं चलने की वजह से तापमान घट रहा है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। देहरादून में दिन और रात के तापमान में करीब-करीब 20 डिग्री का फर्क है। दिन में भले ही धूप निकल रही हो, लेकिन ठंडी हवाएं परेशान कर रही हैं। दिन में भी तापमान 24 घंटे में दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया और सामान्य से ज्यादा 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि अभी एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं हैं। हवाएं चलने से रात को ठंड बढ़ी है।दूसरी ओर, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर आदि मैदानी श्हरों में में सूखी ठंड का प्रकोप जारी है। साथ ही दिन में बादल छाने से धूप की तपिश फीकी पड़ रही है। वहीं, बढ़ती ठंडक में धर्मनगरी का न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है।साथ ही सूखी ठंड पड़ने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। हरिद्वार में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे। बादलों के कारण दिन में धूप कम निकली। साथ ही मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा था। मंगलवार को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में आधा डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड हुई। बादल छाने और तापमान में गिरावट के कारण धर्मनगरी में दिन के समय भी ठंडक का एहसास बढ़ा हुआ है।सूखी ठंड लोगों को बीमार कर रही है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग सर्दी, जुकाम, खांसी, गले में दर्द, बुखार आदि बीमारी से ग्रस्त होकर अस्पतालों में अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं। धर्मनगरी में लोग बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नवंबर और दिसंबर में बारिश नहीं होने के कारण सूखी ठंड से लोग परेशान हैं।