Oplus_131072
एक बार फिर दहली अस्थायी राजधानी देहरादून की झुंगीयां:5मई को को सेलाकुई के भाऊवाला सुन्दरवन के पास झुग्गी झोपडियों में जो आग लगी थी उसकी चपेट में लगभग 55 झुंगिया नष्ट हो गयी थी । बताते चले कि ये झुग्गी झोपडियां सुन्दरवन क्षेत्र में एक प्राईवेट प्लाट पर बनी हुई थीं।घटना की जांच की गयी तो पता चला यह 2022 में भी इसी प्रकार आग लगने की घटना हुई थी । उस समय भी यहाँ लगभग 40 से 45 झुग्गी झोपडियां जल गई थी।इसलिए मामला संदिग्धता प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना की गंभीरता से हर पहलू से जांच के आदेश दिये ।जब जांच टीम द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो शक यकीन में बदलता प्रतीत हुआ क्योंकि घटना से पहले घटना स्थल के आसपास एक संदिग्ध कार घूमती हुई दिखाई दी, जो कि 2-3 बार थोड़ी थोड़ी देर में वहाँ रुकी और कार की अगली सीट पर बैठे एक आदमी ने कार से उतरकर पास की झोपडी के एक किनारे पर आग लगा दी व,और कार के निकलते ही एक झुंगी झोपड़ी से आग की विकराल लहर सारी झोपड़ियों में फैल गयी ,जिसकी फुटेज पुलिस के पास है ।माना जा रहा है कि घटना के पीछे जमीनी विवाद या अनाधिकृत कब्जा को खाली कराने की साजिश हो सकती है ।मामले में उपयुक्त धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया गया है ।
Post Views: 8
Post navigation