― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में मामी ने प्रेम संबंध तोड़े तो भांजे ने बेटे का...

उत्तराखंड में मामी ने प्रेम संबंध तोड़े तो भांजे ने बेटे का कर लिया अपहरण, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा; जानें मामला – Uttarakhand

In Uttarakhand, when the aunt broke the love relationship, the nephew kidnapped the son, the police caught the accused; know the matterIn Uttarakhand, when the aunt broke the love relationship, the nephew kidnapped the son, the police caught the accused; know the matterIn Uttarakhand, when the aunt broke the love relationship, the nephew kidnapped the son, the police caught the accused; know the matterइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हल्द्वानी: कुछ दिन तक साथ रहने के बाद मामी के छोड़कर चले आने पर एक युवक ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया। एवज में फोन करके महिला को अकेले बुलाया। शिकायत पर रविवार दोपहर सादा कपड़ों में साथ गए बनभूलपुरा थाने के पुलिसकर्मियों ने लालकुआं में युवक को दबोचकर बालक को मुक्त करा लिया।पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर की एक महिला के अपने ही भांजे से गहरे संबंध थे। वह कुछ समय से उसके साथ ही रह रही थी। दो-तीन दिन पहले युवक को छोड़कर वह घर लौट आई थी। इससे भांजा नाराज हो गया। उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के मासूम बेटे का अपहरण करने का मन बना लिया। वह टॉफी दिलाने के बहाने शनिवार को मासूम को घर से ले गया। मासूम जब काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला को चिंता हुई। कुछ देर बाद महिला के पास फोन कॉल पहुंची और युवक ने उसे छोड़कर चले आने पर धमकाया। उसने मामी से अकेले वापस आने को कहा और ऐसा न करने पर बेटे की हत्या कर शव नाली में फेंकने की धमकी दी।थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला ने मामले की सूचना थाने में दी। इस पर महिला को युवक के पास जाने को कहा गया। पीछे से सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगा दी गई। जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने मौके से ही मासूम को भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी बताया कि बच्चा स्वस्थ है। आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।