― Latest News―

Homehindiजब उत्‍तराखंड में एक साथ निकली 5 भाइयों की बारात, दुल्‍हनों की...

जब उत्‍तराखंड में एक साथ निकली 5 भाइयों की बारात, दुल्‍हनों की सादगी ने दिल जीत लिया – Uttarakhand

When the wedding procession of 5 brothers came out together in Uttarakhand, the simplicity of the brides won heartsWhen the wedding procession of 5 brothers came out together in Uttarakhand, the simplicity of the brides won heartsWhen the wedding procession of 5 brothers came out together in Uttarakhand, the simplicity of the brides won heartsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में चकराता के जौनसार बावर में एक अनोखी शादी हुई है। पांच भाइयों ने एक ही दिन शादी रचाई। यह शादी सादगी और संयुक्त परिवार के मूल्यों को दर्शाती है। यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि यह दिखाती है कि कैसे परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ चल सकते हैं। इस अनोखी शादी ने सबको हैरान कर दिया है।जौनसार बावर अपनी अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है। यहां संयुक्त परिवार आज भी देखने को मिलते हैं। इसी क्षेत्र के पंजिया गांव में दो भाइयों, कलम सिंह और देशराज, के परिवार में पांच बेटों की शादी एक ही दिन तय हुई। गंभीर सिंह, गजेंद्र, गोविंद, राहुल और मुकुल, ये पाँचों भाई एक ही मंडप से बारात लेकर निकले। यह क्षेत्र के लोगों के लिए सामान्य बात हो सकती है, लेकिन बाहर के लोगों के लिए यह अनोखी घटना है। मीडिया में खबर आते ही लोग हैरान रह गए।एक ही कार्ड में पांचों दूल्‍हे का नामजौनसार बावर में दो या तीन भाइयों की एक साथ शादी आम बात है। लेकिन पांच भाइयों की एक साथ शादी कम ही देखने को मिलती है। इसलिए यह शादी खास बन गई। इस शादी ने संयुक्त परिवार की मिसाल पेश की है। यह दिखाता है कि परिवार में कितना प्यार और एकता है। शादी की सादगी ने सबका दिल जीत लिया। एक ही कार्ड पर पांचों भाइयों के नाम छपे थे। कार्ड भी बहुत सादा था। इसमें दिखावा बिल्कुल नहीं था। दादा, परदादा, चाचा, भाई, सभी के नाम कार्ड पर थे।अलग-अलग गांवों से आईं दुल्‍हनेंयह कार्ड जौनसार बावर की संयुक्त परिवार प्रणाली को दर्शाता है। आजकल जहां लोग एकल परिवार में रहना पसंद करते हैं, वहीं जौनसार बावर में आज भी संयुक्त परिवार की परंपरा जीवित है। पांचों भाइयों की बारात अलग-अलग गांवों से अपनी दुल्हनें लेकर आई। पूरा गांव खुशी से झूम उठा। जिसने भी यह सुना वो हैरान रह गया। दो भाइयों की एक साथ शादी तो सुनी थी, लेकिन पांच भाइयों की बारात एक साथ, यह वाकई अनोखा था। इस शादी ने पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ा दी। खास था शादी का कार्ड शादी का कार्ड जितना सादा था, उतना ही खास भी। इसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम थे। यह कार्ड जौनसार बावर के लोगों के संस्कारों को दिखाता है। यह दिखाता है कि वे अपने पूर्वजों का कितना सम्मान करते हैं। यह कार्ड उनकी पारिवारिक एकता का प्रतीक है। यह शादी जौनसार बावर के लोगों के लिए सामान्य हो सकती है। लेकिन यह शादी समाज के लिए एक संदेश है।पांच शादियों का खर्चा एक ही शादी मेंआजकल लोग शादियों में बहुत खर्चा करते हैं। दिखावे के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं। लेकिन इस परिवार ने सादगी से शादी करके एक मिसाल कायम की है। पांच शादियों का खर्चा एक शादी जितना ही हुआ और घर में पांच बहुएं आ गईं। यह दिखाता है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता। रिश्ते-नाते, प्यार, और सादगी, ये ज़िंदगी को खूबसूरत बनाते हैं। इस शादी ने दिखाया कि कैसे परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ चल सकते हैं।