― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में कुदरत ने कहां मचाई आफत; जानिए अब कब बन रहे...

उत्तराखंड में कुदरत ने कहां मचाई आफत; जानिए अब कब बन रहे बारिश-बर्फबारी के आसार – Uttarakhand

Where did nature create havoc in Uttarakhand; Know when there are chances of rain and snowfall nowWhere did nature create havoc in Uttarakhand; Know when there are chances of rain and snowfall nowWhere did nature create havoc in Uttarakhand; Know when there are chances of rain and snowfall nowइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फवारी से राहत मिलती दिखी तो वहीं कई इलाके कुदरत की मार झेलते भी नजर आए। इसके चलते कई हिस्सों में आवाजाही प्रभावित हुई। भारी ओलावृष्टि के चलते राज्य में आफत भरा माहौल बन गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि आने वाले दिन भी बारिश-बर्फवारी हो सकती है। जानिए मौसम के ताजा अपडेट।उत्तराखंड के कई इलाकों में जहां बारिश-बर्फबारी से राहत मिली है। वहीं चमोली जिले के कई इलाकों में भारी बर्फबारी से मुश्किलें पैदा हो गई हैं। इसके अलावा नैनीताल में कई स्थानों पर ओलावृष्टि ने आफत मचाई है। हालांकि शुक्रवार को ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा। मौसम विभाग ने 25 से 27 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।उत्तरकाशी जिले में बर्फबारी के से बंद गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार दोपहर बाद खुल पाया। हालांकि, हर्षिल घाटी आवाजाही के लिए बंद है। चमोली में हनुमान चट्टी से बदरीनाथ और चोपता-कुंड-केदारनाथ हाईवे बंद रहा। कुमाऊं में मुनस्यारी के कालामुनि और खलिया के साथ ही कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर बर्फबारी हुई है। नैनीताल में रामगढ़, नथुवाखान, रातीघाट, गरमपानी, तल्ला रामगढ़, गागर समेत कई क्षेत्रों में गुरुवार को ओलावृष्टि ने आडू, पुलम, खुबानी की बागवानी को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।इस तरह बदलते हालात के बीच प्रशासन ने लोगों से हिदायत बरतने की बात कही है। जिन इलाकों में बारिश-बर्फवारी के चलते आफत भरा माहौल देखा गया, वहां हालात नियंत्रण में हो गए हैं। आवागमन को फिर से सुचारू रुप से चालू कर दिया गया है। लेकिन आने वाली पच्चीस से सत्ताइस फरवरी को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलने के आसार हैं। इसके चलते प्रशासन ने लोगों से सख्ती बरतने को कहा है।