― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में होली खेलते समय 2 दोस्तों के बीच मामूल विवाद, 1...

उत्तराखंड में होली खेलते समय 2 दोस्तों के बीच मामूल विवाद, 1 को मारी गोली; मौत – Uttarakhand

Minor dispute between 2 friends while playing Holi in Uttarakhand, 1 shot deadMinor dispute between 2 friends while playing Holi in Uttarakhand, 1 shot deadMinor dispute between 2 friends while playing Holi in Uttarakhand, 1 shot deadइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में होली खेलते वक्त दो दोस्तों के बीच खूनी खेल खेला गया। मामूली विवाद के बाद एक दोस्त ने दूसरे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाजपुर में होली के दिन दो दोस्त होली के दिन सुबह से ही एक-दूसरे के साथ खेल रहे थे। लेकिन अचानक ही दो दोस्तों के बीच किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया था कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर फायर झोंक दिया। पुलिस की मदद से उसे नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की टीम ने घायल व्यक्ति को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी हर्षित बोरा मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की कई टीमों ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मृतक का नाम गुरदीप सिंह उम्र 29 पुत्र दलजीत सिंह निवासी ग्राम बेरिया है। मृतक के भाई गुरदित्त सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी ग्राम बेरिया दौलत केलाखेड़ा की तहरीर पर आज पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।