उत्तराखंड
Share0
Advertisement
*ग्राम पंचायत ग्वालदम की महिलाओ ने एस.एस. बी. के जवानों को रक्षा सूत्र बांध कर दीर्घायु की कामना की*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )प्रतिविद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति की भावना का जश्न मनाते हुए ग्राम पंचायत ग्वालदम, व आस पास के गांवो की महिलाओं द्वारा सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के अधिकारियों, जवानों व प्रशिक्षुओ की कलाई पर राखी बांधी, माथे पर तिलक लगाकर व मिठाईयां खिलाकर बहिनो का कर्तव्य निभाते हुए जवानों की लंबी उम्र व स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए , महिलाओं ने आभार जताया कि सुरक्षा में तैनात जवान अपने परिवार से त्योहार पर नहीं मिल पाते हैं उन्हें इस बात का एहसास ना हो कि वे अपने बहनों से दूर हैं तथा साल भर उनकी व देश रक्षा करने वाले देश के वीर सपूत भाइयों को राखी बांध कर वे खुद को धन्य महसूस कर रही हैं I इस पवित्र पर्व पर जवानों द्वारा भी बहनों को सम्मानित किया गया, तथा इस पवित्र कार्यक्रम के दौरान जवानों व बहिनों के चेहरे पर काफी उत्साह व प्रेम देखने को मिलाइस पावन पर्व पर सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के सभी अधिकारी,जवान, व प्रशिक्षु शामिल हुए, तथा कार्यक्रम में उपस्थित महिला बहनों का नेतृत्व कविता नेगी, ब्लॉक प्रमुख थराली, भावना रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मीनू टम्टा,पूर्व प्रधान ग्वालदम, कलावती बडियारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष ग्वालदम, प्रेमा, कार्यालय प्रमुख आंचल जिला बागेश्वर, सभी महिला मंगलदल सदस्य ग्राम पंचायत ग्वालदम के द्वारा किया गया I जिसमे ग्राम पंचायत ग्वालदम के अलावा नजदीकी अलग-अलग गांवो की महिलाये काफी संख्या में रक्षाबंधन के इस पावन पर्व में शामिल हुई Iइस शुभ अवसर डॉ. अतुल कुमार राय, कार्यवाहक, उप महानिरीक्षक,सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम ने सभी बहनों को पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए,अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए बताया कि तैनाती वाले इलाके में सभी नागरिकों, विशेष कर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा करना हमारा एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है, और आज ऐसा महसूस हो रहा है कि वे और उनके जवान अकेले नहीं है, बल्कि पूरा देश उनके साथ हैl
Share0