― Advertisement ―

Homehindi16वीं उत्तराखंड स्टेट योगासन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण - my uttarakhand...

16वीं उत्तराखंड स्टेट योगासन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण – my uttarakhand news

उत्तराखंडखेल–जगत

Share0

Advertisement

*चमोली पुलिस का गौरव: आलोक ने 16वीं उत्तराखंड स्टेट योगासन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )योगा एसोशिएशन ऑफ उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित 16वीं उत्तराखण्ड स्टेट योगासन चैंपियनशिप 2024 का आयोजन देहरादून में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने योगासन के विभिन्न श्रेणियों में अपनी दक्षता और कौशल का प्रदर्शन किया।चमोली पुलिस के जवान रिक्रूट आरक्षी आलोक ने इस चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी इस जीत ने न केवल चमोली पुलिस का मान बढ़ाया, बल्कि उन्होंने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि किस प्रकार योग और मानसिक साधना के माध्यम से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है।पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने आलोक की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह जीत न केवल आलोक की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह चमोली पुलिस के समर्पण और परिश्रम का भी प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे जवान ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।चमोली पुलिस के जवान आलोक की सफलता ने यह संदेश दिया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास अनिवार्य है। योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह जीवन जीने की एक आदर्श शैली है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखता है, बल्कि आत्मा की शांति और मानसिक स्थिरता भी प्रदान करता है।

Share0