― Latest News―

Homehindiराजधानी देहरादून हुई राममय, जगह- जगह भजन कीर्तन व भंडारा

राजधानी देहरादून हुई राममय, जगह- जगह भजन कीर्तन व भंडारा

राजधानी देहरादून हुई राममय, जगह- जगह भजन कीर्तन व भंडारा

देहरादून। श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे उत्तराखंड में मंदिरों व चौराहे पर भजन कीर्तन व भंडारे आज सुबह से ही शुरू हो गए।मंदिरों में जहां रातभर भजन कीर्तन चल रहा है, वही लोगों के अन्दर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून में हर मन्दिर हर चौराहे पर श्रीराम के भजन कीर्तन चल रहे हैं, वही गली मोहल्लों में भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
सुबह से ही लोगों के अंदर एक उत्साह देखने को मिल रहा है। लंगर में कही पूरी हलवा मिल रहा है तो कही लोगों को मिठाई मिल रही है।राजधानी इन्द्रामार्केट के सभी दुकानदारों ने मिलकर भाजपा कार्यलय के ठीक सामने आने जाने वाले राहगीरों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। श्री राम के भजन कीर्तन से पूरी राजधानी राममय हो गया। चारों तरफ़ श्री राम के भजन कीर्तन सुनाई दे रहे है।
इन्द्रामार्केट के एक युवा वरुण कुमार आगन्तुओं का स्वागत चन्दन से तिलक लगा कर रहे हैं। कार्यक्रम आयोजन करने वाले दीपक, वरुण,चेतन,विक्की,विकास,आशीष,आकाश,सचिन,बिट्टू आदि हैं।