उत्तराखंडराजनीती
Share0
Advertisement
*उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकारी बनीं तो सबसे पहले राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )कांग्रेस जिला कमेटी भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ. प्रेम बहुखंडी ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ. प्रेम बहुखंडी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकारी बनीं तो सबसे पहले राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी। इस दौरान चमोली के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा प्रत्याशी बनने की इच्छा जताई।बैठक में कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी विक्रम नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने गांव चलो अभियान शुरू किया है। इसके तहत युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को संगठन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, महिला जिलाध्यक्ष ऊषा रावत, जिला प्रवक्ता तेजवीर कंडेरी, संदीप झिंक्वाण, युद्धवीर बर्त्वाल, नरेंद्र कठैत, अजय भंडारी और महावीर बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Share0