― Latest News―

Homehindiहोली धमाका :खबर जिसका था भाजपा प्रेमियों को इंतजार, मिला कंगना को...

होली धमाका :खबर जिसका था भाजपा प्रेमियों को इंतजार, मिला कंगना को लोकसभा का टिकट – myuttarakhandnews.com


शिमला/ हिमांचल :24 मार्च 2024 को भाजपा से एक बड़ा फैसला लिया है जिसमे भाजपा प्रेमी,पीएम मोदी की बड़ी प्रंशसक माने जाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना राणावत को मंडी से लोकसभा का टिकट दिया गया है ।आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की बीजेपी की इस लिस्ट में कई राज्यों के 111 उम्मीदवारों के नाम के साथ अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया । हिमाचल कीही कांगड़ा लोकसभा सीट से डॉ राजीव भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया है।कंगना रणौत का जन्म 23 मार्च, 1987 सरकाघाट मंडी में हुआ था। कँगना का इससे पहले कोई राजनीतिक इतिहास नहीं है परंतु वह अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रही है । अब देखना होगा कि पीएम मोदी की करीबी कंगना का राजनीतिक भविष्य क्या रहेगा ।पर ये खबर सुन कंगना और बीजेपी दोनों के प्रंशसक बड़े खुश है ।

Post Views: 12

Post navigation