Latest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड में यूसीसी ड्राफ्ट को विधानसभा से मंजूरी मिल गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में इंडिया टुडे ग्रुप और सी वोटर ने सर्वे किया और लोगों की मन की बात जानने का प्रयास किया है कि वो किसकी सरकार चाहते हैं। उत्तराखंड में जो आंकड़े आए हैं, वो बीजेपी को खुश कर रहे हैं। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है।सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में जहां यूसीसी ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई है तो वहीं उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी को 58.6 फीसदी वोटों के साथ क्लीनस्वीप करते हुए इंडिया टुडे ग्रुप और सी वोटर के सर्वे में दिखाया गया है। कांग्रेस को 32.1 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद बताई है।2014 में उत्तराखंड मं बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं को भी हार मिली थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने पांचों सीट पर जीत दर्ज की थी। 2014 के मुकाबले इस बार पांच फीसदी बीजेपी का वोट ज्यादा था। 2024 में बीजेपी हैट्रिक लगाती हुई दिखाई दे रही है। अल्मोड़ा, गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल उधम सिंह नगर और हरिद्वार उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटें हैं।