It may rain today, the weather will change again, know the weather update of Uttarakhandइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: बीते कई दिनों से उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना हुआ है. भले ही सुबह- शाम ठंड हो रही हो लेकिन दोपहर के समय गर्मी का अहसास होने लगा है. मानो सर्दी अब गुजर चुकी हो लेकिन ठंड की वापसी होने वाली है. फरवरी के महीने में राज्य के मौसम में बदलाव होगा और लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर होंगे. मौसम विभाग के अनुसार, 1 फरवरी यानी शनिवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. बदलता हुआ मौसम लोगों की बीमारियों का कारण बन रहा है. इस मौसम में सर्दी, खांसी और वायरल की चपेट में लोग आ रहे हैं. वहीं राज्य में बारिश होने से ठिठुरन बढ़ जाएगी.कहीं-कहीं हो सकती है बारिशदेहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 फरवरी यानी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि बाकी जिलों का मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. वहीं कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. आज दून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.देहरादून का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियसमौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा.वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 69 दर्ज किया गया है, जो सन्तोषनजक श्रेणी में आता है. जल्द ही मौसम करवट ले सकता है.
आज हो सकती है बारिश, फिर करवट लेगा मौसम, जानें उत्तराखंड का वेदर अपडेट – Uttarakhand
